Search

16 March 2016

AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा

इस पोस्ट में मै जिस वेपन के बारे में लिखने जा रहा हु ओ है AKM. AKM का फुल फॉर्म होता है  "Kalashnikov modernised automatic rifle" . यह राइफल एक 7.62 mm असाल्ट राइफल है जिसे मिखाइल कलाश्निकोव ने designed किया था ! AKM राइफल, AK-47  का कॉमन आधुनिक वरिएँट  है! AK-47 राइफल 1940 में डेवेलोप हुवा वही AKM 1959 में ! अभी तक के इस्तेमाल के अनुसार AKM सबसे सफल राइफल AK-47 सीरिज का है  वर्ल्ड के मोस्ट ऑफ़ द कंट्री में इस्तेमाल होता है, भलेही AKM का नया वरिएँट सन 1970 में  AK-74 के नाम से  आगया लेकिन अभी भी AKM अधिकतम देशो में इस्तेमाल हो रहा है !


ऐसे तो AK सीरीज के वेपन  को भारतीय आर्म्ड फोर्सेज से  बदलने के लिए भारत ने भी इंसास राइफल और LMG बनायीं लेकिंन ओ इन्सेर्जेंसी वाले एरिया और एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन में उतना सफल नहीं हुवे और बहुत से भारतीय आर्म्ड फ़ोर्स जो इन ऑपरेशन में सामिल है ओ AK सेरिज का मांग सरकार से कर रहे है  और सरकार बहुतो की मांगे मान भी ली. ऐसे तो देखा जाय तो AK सेरिज के जितने भी राइफल है उन सब का टेक्निकल और फंक्शनल डाटा तो एक सा ही है बस इतेमाल और अनुभव के अनुसार इन सब में थोडा -थोडा बदलाव करके अच्छा से अच्छा बनाने की कोसिस की गयी !
forpoliceman-AKM ASSAULT RIFLE
AKM ASSAULT RIFLE- Image source Google
बेसिक टेक्निकल डिटेल इस प्रकार है:
S.N
Details
1
7.62mm AKM असाल्ट राइफल किस principle पे कम करता है? AKM work on which principal?
A
 long stroke piston operated gas operation system
2
AKM राइफल से कितने किस्म के फायर किया जा सकता है ? AKM type of fire .
A
दो किस्म के (i) सिंगल शॉट (ii) ब्रस्ट Two type single shot and brust
3
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल का मजल वेलोसिटी कितनी है ?AKM muzzle velocity.
A
7.5 mtr/sec (2400 feet/sec )
4
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल की चेंज लीवर की कितनी पोजीशन होती है? AKM change lever position.
A
तिन पोजीशन three
5
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल भर के हुक्म पे चेंज लीवर का पोजीशन कहा होता है ?
A
S पे
6
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल को बेनट चढ़ा कर कब इस्तेमाल किया जाता है ?
A
CQB की लडाई में !
7
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल की रेट ऑफ़ फायर क्या है ? AK rate of fire
A
सिंगल शॉट – 40 रोंड्स प्रति मिनट single shot- 40 round/mns
ब्रस्ट – 100  प्रति मिनट brust - 100 rounds/mints
8
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल का साइक्लिक रेट ऑफ़ फायर क्या है ? AKM Cyclic rate of fire?
A
600 rounds/minute
9
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल का कारगर रेंज कितना है ? AKM Effective range
A
300 miter
10
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल की बरेल में कितना ग्रूवेशोते है ? AKM no of grooves
A
4
11
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल की ग्रूवेस का घुमाव किस तरफ होता है ?
A
दाहिने की तरफ
12
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल की साईटइंग रेडियस कितना है ?AKM sighting radius
A
376mm
13
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल की मगज़ीन में कितने राउंड्स आते है ?AKM Magzin capacity.
A
30 rounds
14
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल की बरेल की लम्बाई कितनी होती है ?AKM Barel length
A
414mm
15
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल की बरेल में बुलेट कितनी चक्कर कटती है ?
A
1.75 चक्कर
16
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल की लॉकिंग सिस्टम क्या है ? locking system
A
रोटेटिंग बोल्ट rotating bolt
17
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल में फी ट्रेवल कितना है ?
A
8.5 mm
18
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल की बोल्ट कितनी डिग्री पे घूमता है ?
A
35 डिग्री
19
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल में कोम्पेंसटर का क्या काम है ?
A
(i)                 जम्प को कम करना
(ii)               राईट tendency को कम करना
(iii)             बेनट को फिक्स करना  
20
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल की मक्सिम्मुम मजल एनर्जी कितनी है ?
A
लगभग 1993 जुल्स
21
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल की रेकोइल एनर्जी कितनी है ?
A
8 जुल्स
22
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल के राउंड 7.62 x 39 का वजन कितना होता है ?
A
18.20 ग्राम
23
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल के बेनट का क्या क्या काम है ?
A
(i)                 डैगर   (ii) Saw  (iii) वायर कटर (iv)रैपिंग
24
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल के कितने सियर होते है ?
A
तिन सियर होते है –मेन सियर , ट्रिगेर सियर ,अक्सुलारी सियर
25
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल में रेट reducer का क्या काम है ?
A
साइक्लिक रेट ऑफ़ फायर को कम करता है
26
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल के राउंड की साइज़ क्या है ?
A
7.62 mm x 39 mm (रिमलेस ) है !
27
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल का फायरिंग पिन किस प्रकार का होता है ?
A
फ्लोटिंग
24
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल का एक्सट्रैक्टर किस प्रकार का होता है ?
A
क्लॉ टाइप
25
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल के अन्दर कौन सी धातु का कोट किया हुवा रहता है ?
A
क्रोमियम
26
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल को फायर के बाद गर्म पानी में क्यों डालने की आवश्कयता नहीं पड़ती है ?
A
क्यों की इसका बरेल क्रोमियम प्लेटेड है !
27
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल बर्फीले और ठन्डे इस्लाके में कौन सा ते लगाया जाता है ?
A
लो कोल्ड टेक्स्ट आयल OX-13
28
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल को जीरो करते समय ऊपर और निचे की गलती कितनी की दूर कर सकते है ?
A
48” ऊपर निचे की गलती दूर कर सकते है !
29
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल की गोली अगर ऐमिंग पॉइंट से ऊपर लगती  है तो फ़ॉर साईट की किस तरफ घुमाया जायेगा ?
A
घडी के उलटे रुख
30
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल की गोली अगर ऐमिंग पॉइंट से निचे  लगती  है तो फ़ॉर साईट की किस तरफ घुमाया जायेगा ?
A
घडी के सुलटे
31
7.62 mm AKM असाल्ट राइफल की गोली अगर ऐमिंग पॉइंट से दाहिने  लगती  है तो फ़ॉर साईट की किस तरफ घुमाया जायेगा ?
A
तो फ़ॉर साईट को दाहिने  की तरफ खिसकाया जायेगा
32
मग्जिन के बिना 7.62 mm AKM असाल्ट राइफल का वजन कितना है ? AKM weight without magzine
A
3.15 kg
33
मग्जिन के साथ 7.62 mm AKM असाल्ट राइफल का वजन कितना होता है AKM weight with magzine
A
4.6 kg
34
खाली मग्जिन का वजन कितना है ?epty magzine weight.
A
322 gm
35
भरी मगज़ीन का वजन filled magazine weight.
A
827 gm



अगर आपको लगता है की इसके अलावा भी कुछ और इस पोस्ट में  लिखा जाना चाहिए तो  तो कृपया निचे कमेंट बॉक्स में लिखे  की दुसरे लोग पढ़ कर जानकारी हासिल कर सके और इस तरह से आप दुसरे को मदद कर सकते है.और अगर आप इस पोस्ट को लाइक करते है तो कृपया शेयर करे www.twitter.com , www.facebook.com या google plus पे और Email address enter कर सब्सक्राइब भी कर सकते , जिससे की आपको, मेरे हर नयी पोस्ट की जानकारी आपके ईमेल के द्वारा मिल जाएगी .
इन्हें भी पढ़े :
  1. 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
  2. 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
  3. 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
  4. अच्छे राइफल फायर कैसे बने ? 
  5. फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ? 
  6. 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
  7. 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
  8. 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल). 
  9. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.

14 comments:

  1. Thanks for great and usefull info.

    ReplyDelete
  2. Thanks for great and usefull info.

    ReplyDelete
  3. SiR UBJL ka data bhi post ki jiye na

    ReplyDelete
  4. Sir you can make me an skilled shooter. You wrote good information.

    ReplyDelete
  5. Replies
    1. jaankar bahut khusi hui ki mera blog aapko help kiya. aate rahiga mere blog ke upar aur apne dosto ko bhi iske bareme bataiyega

      Delete
    2. Sir iska weight loaded magazine ke 3.977 nai hota sayad

      Delete
  6. Cansantancy oor aquarasy jada ho asaa kha jata he een dono ka matlab kay he

    ReplyDelete
  7. Isme aane wali roke ke bare me bhi batayega

    ReplyDelete
  8. Nice article , thanks
    Such as post https://www.fullformspro.com/2020/01/ak-47-full-form.html

    ReplyDelete
  9. Very nice sir bhut achha lga or jankari bhi meli sir ji

    ReplyDelete

Add