"If your life is free of failures you're not taking enough risks"
आज कल आप देखते होंगे की छोटा अपराध हो या बड़ा मीडिया कितना हो हल्ला मचा है और पल पल की बारीक़ खबरे एक एक कर पराशरित करते रहता है लेकिन ये समझ लेना चाहिए माडिया चिल्लाये या कोई कितना हल्ला मचाये जो भारतीय नयायपालिका है ओ साबुत के अधार पे अपना निर्णय सुनती है भले ही अपराध कितना भी संगीन क्यों ना हो अगर साबुत शंका से परे नहीं होगे तो भारतीय नयायपालिका अपराधी को छोड़ देती है !क्यों की भारतीय न्यायपालिक का धेय्य रहता है की "एक अपराधी भले बच जाये लेकिंन किसी बेगुनाह को गलत सजा नहीं होनी चाहिए"!
जरुर पढ़े :फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट(FIR) में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया
उपरोक्त बातो से ये पता किसी भी अपराधी को सजा दिलाने में साबुत की बहुत ही अहम् रोल होता है और ओ भी ऐसा साबुत जो बियॉन्ड डाउट हो जिसपे थोडा भी शक नहीं किया जा सके !इसलिए ये एक Investigating Officer का जिम्मेवारी है की वो एविडेंस को प्रोफेसनली कलेक्ट करे और अपराधी को उपयुक्त सजा दिलाये.
लेकिंग एविडेंस कलेक्ट करते समय एक Investigating Officer क्या क्या गलतिय कर सकते है उन गलतियों की कुछ एक मै लिस्ट आउट करने का कोशिश किया हु जो की बहुत सरे ट्रेनिंग मटेरियल और I.O. के personal अनुभव के अधर पे है :
4. फौल्टी पैकिंग (Faulty packing of evidence)
जरुर पढ़े :फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट(FIR) में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया
उपरोक्त बातो से ये पता किसी भी अपराधी को सजा दिलाने में साबुत की बहुत ही अहम् रोल होता है और ओ भी ऐसा साबुत जो बियॉन्ड डाउट हो जिसपे थोडा भी शक नहीं किया जा सके !इसलिए ये एक Investigating Officer का जिम्मेवारी है की वो एविडेंस को प्रोफेसनली कलेक्ट करे और अपराधी को उपयुक्त सजा दिलाये.
Crime Scene Preservation |
- फौल्टी या डिलेड एविडेंस प्रिजर्वेशन ऑफ़ सिन ऑफ़ क्राइम (Faulty or delayed evidence preservation at scene of crime)
- Scene of crime पे जल्द से जल्द नहीं पहुचना !देर से पहुचने के कारण बहुत से फिजिकल एविडेंस को नष्ट होने की संभाना रहता है !
- अपराध घटना के जगह को अच्छी से preserve नहीं करना जिससे की चांस रहता है की घटना के जगह पे उपलब्ध साबुत को नष्ट करना या नया साबुत प्लांट करना !
- अगर घटना स्थल को अच्छी तरह से preserve नहीं किया गया तो जाने अनजाने में साबुत I.O. के हाथ या पैर से नष्ट होने के सम्भानाये रहती है या वह पे उपलब्ध भीड़ के चहल कदमी के कारन भी फिजिकल एविडेंस नष्ट होने की सम्भानाये रहती है !
- सिन ऑफ़ क्राइम को एक्सामिन करते हुवे रबर ग्लोवे का नहीं पहने से इसकी सम्भानाये रहती है की I.O की खुद की फिन्गर प्रिंट या और कोई बायोलॉजिकल मार्क वह छुट जाये जो की पुलाब्ध एविडेंस को शंकयुक्त बना दे !
- साधारणतः देखा गया है की फिंगर प्रिंट, फूट प्रिंट,और टायर मार्क को प्रोफेसनल तारिक के से नहीं लिफ्ट किया जाता है और प्रोफेसनल तरीके से नहीं उठाने के कारन बहुत से वाइटल एविडेंस या तो नष्ट हो जाते है या छुट जाते है !
- खाली केस और फिंगर प्रिंट को सही समय पे फोरेंसिक लैब में जाँच और प्रिजर्वेशन के लिए नहीं भेजने से कोर्ट के मन में शंका पैदा होता है की अपराधी के पकड़ने के बाद का लिया हुवा फिंगर प्रिंट है!
जरुर पढ़े :ड्यूटी ऑफ़ फर्स्ट रेस्पोंडिंग ऑफिसर
- बहुत बार देखा गया है की सिन ऑफ़ क्राइम से एविडेंस तो लिफ्ट किया गया लेकिंग डॉक्यूमेंटेशन सही नहीं क्या गया सभी एविदेंसस पे एफ आई आर नॉ नहीं लिखा गा है और अगर लिखा गया है तो उसके ऊपर बहुत करेक्शन किया हुवा है ! ये अब फौल्टी पैकिंग में आता है और ऐसे एविडेंस को कोर्ट शक के निगाह से देखती है !
- सिन ऑफ़ क्राइम का जो माप बनाया जाता है ओ इतना छोटा रहता है और प्रोपेर्ली ड्रा नहीं किया रहता है
- सिन ऑफ़ क्राइम के आसपास उपलब्ध लैंडमार्क को नक्से में नहीं दर्शाया रहता है जिसके करन क्राइम और उपलब्ध एविडेंस को बाद में कोरिलेट करना मुश्किल हो जाता है !
- सिन ऑफ़ क्राइम का जो माप बनाया गया है उसमे डायरेक्शन को नहीं दिखना !
- ये I.O का दायित्व है की ओ सिन ऑफ़ क्राइम पे पहुचने के बाद सबसे पहले उस जगह की फोटोग्राफी और विडीओग्रफ़ि कराये लेकिन बहुत बार इस काम को लास्ट में किया जाता है जो की गलत है क्यों की बहुत से एविडेंस है ओ गर्मी, हवा या नमी के कारन नष्ट ही जाने की सम्भाये रहती है इसलिए सिन ऑफ़ क्राइम का फोटोग्राफी या विदिओग्रफ़ि जरुर कराये.
downloan pdf version of 6 common mistake an I.O. commites at scene of crime
ये लिस्ट समग्रः नहीं है !अगर आपको लगता है की इसके अलावा भी कुछ और इस पोस्ट में लिखा जाना चाहिए तो तो कृपया निचे कमेंट बॉक्स में लिखे की दुसरे लोग पढ़ कर जानकारी हासिल कर सके और इस तरह से आप दुसरे को मदद कर सकते है.और अगर आप इस पोस्ट को लाइक करते है तो कृपया शेयर करे www.twitter.com , www.facebook.com या google plus पे और Email address enter कर सब्सक्राइब भी कर सकते , जिससे की आपको, मेरे हर नयी पोस्ट की जानकारी आपके ईमेल के द्वारा मिल जाएगी .
No comments:
Post a Comment