इस ब्लॉग पोस्ट में मै 5.56 mm इंसास राइफल को string& assembling और पार्ट्स नाम और फंक्शन को बताएँगे ! किसी भी हथियार के खोलने के लिए एक सीक्वेंस होता है और उसी सीक्वेंस में हथियार को खोला जाय तो हथियार आसानी से खुल भी जायेंगा और पार्ट्स -पुर्जो की टूटने का भी सम्भानाये बहुत कम रहती है !
इसी लिए कभी भी ओ चाहे ट्रेनिंग के दौरान या समान्य ड्यूटी के दौरान हमेश हथियार को सिखाये हु तरीके और सीक्वेंस में खोलना चाहिए !
5.56 mm इंसास को खोलने का तरीका और सीक्वेंस :(Striping & Assembling of 5.56 mm INSAS Rifle)
इंसास राइफल को खोलन जोड़ना - इमेज सोर्स google |
- सबसे पहले मागज़ीने को उतारे और चेंज लीवर को R या B पर करे और राइफल को कॉक करे !
- बोयानेट कैच को आबैते हुवे बेनट को उतारे !
- स्लिंग को खोले
- दहिनेहाथ की कलमे वाली ऊँगली से रातैनेर लॉकिंग लीवर को दबाते हुवे अंगूठे से रिटेनर को आगे करे आर रिसीवर कवर को खोले!
- पिस्टन एक्सटेंशन और रेकोइल स्प्रिंग को बहार निकाले!
- पिस्टन एक्सटेंशन से रोटेटिंग बोल्ट को अलग करे
- गैस टब लॉकिंग कैच को 90 डिग्री में खड़ा करते हुवे गैस तुबे को अलग करे !
- फायरिंग पिन और एक्सट्रैक्टर खोलने केलिए ड्रिफ्ट की मदद से पहले पिन फायरिंग अक्सिक्स पिन और बाद में एक्सट्रैक्टर एक्सिस पिन को खोले !
- मगज़ीन को खोलने के लिए स्टड को दबाते हुवे बॉटम प्लेट को खोले और स्प्रिंग को निकले !
5.56 mm इंसास राइफल के हिस्से पुर्जे और उनके काम : इंसास राइफल मोटे तौर पे 12 असेसोरिएज की बने होते है जो की निम्न है :
1. बरेल असेंबली : (Barrel Assembly)
- फ़्लैश एलिमिनाटर : फायर के दौरान पैदा होए वाले फ़्लैश को हाईड करता है जिससे की फरे का पोजीशन पता नहीं चलता है और ग्रेनेड प्रोजेक्टर का भी काम करता है !
- बरेल : गोली को सही दिश में जाने में मदद करता है ! इसमें ग्रूव्स और लैंड होते है जो गोली को स्पिन देता है जिससे गोल को स्थिरता मिलती है !
- लग बेनट : बेनट को फिट करनेका काम आता है !
- गैस वेंट और गैस प्लग : गैस वेंट के ऊपर लगी पूरी एक्सेसरी को गैस ब्लाक कहते है इसी के द्वारा गैस गैस सिलिंडर में दाखिल होती है
- गैस रेगुलेटर , गैस स्केप होल : ये गैस की मात्र को कण्ट्रोल करता है इसकी दो पोजीशन होता है : लो और हाई !
- लूप फ्रंट स्लिंग : स्लिंग लगाने का काम आता है !
3. कोककिंग हैंडल असेंबली : राइफल को कॉक करने में मदद करता है स्लाइड के पिछले हिस्से में लगा होता है इसके पुरजो का नाम इसप्रकार है:
- कोच्किंग हैंडल
- स्लाइड
- प्लंजर
- पिन
- लेफ्ट चैनल
- राईट चैनल
- सेफ्टी सियर
- एजेक्टोर
- स्पसर
- रियर ब्लाक
- हिन्ज
- मेल dovtail
- रियर साईट हाउसिंग
- TRB
- हैमर
- ट्रिगेर सियर
- अक्सुलारी सियर
- बट प्लेट
- बट ट्रैप
- स्लिंग लूप
- पिस्टन
- कैम वे
- स्टेम
- रेकोइल स्प्रिंग housing
- राईट लग
- बटम सरफेस
- कैम
- फायरिंग पिन
- लॉकिंग लग
- फीड पिस
- एक्सट्रैक्टर
- .
- Stopper.
- गाइड
- स्प्रिंग
- लिप्स
- प्लेटफार्म
- बॉटम प्लेट
- डिम्पल
- रिटेनर
- स्प्रिंग
इस प्रकार इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना की जनकारी से सम्बंधित यह ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की यह ब्लॉग पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!
इन्हें भी पढ़े :
इन्हें भी पढ़े :
- 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
- 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
- 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
- अच्छे राइफल फायर कैसे बने ?
- फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ?
- 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
- 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
- 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल).
- Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
purpose of flash hider is to protect shooter from blinding in night firing...
ReplyDeleteYou are right Manesh, flash hider is for minimising the flash after bullet fired so in night time it will not disclose the location of firer.
DeleteInsas राइफल का T.E.O.T. कितना हैं और कौन कौन ।
ReplyDeleteबताये ।
5cm
Deletehello sir
ReplyDeletesir download nhi ho rha h
ReplyDeleteDear Pramod. aap pahle blog ko subscribe karke uske bad use activate kijiye aap ko download ka permission mil jayega
DeleteHow can tell other person about to any class Example 84 RL ki chaal ,Barbad order ,sand model Bearfing and more importantly information please tell me .I am your obliged .
ReplyDeleteSir slr ki magzine me zig zag spring kyo lete he?
ReplyDeleteInsaan ki chal kese hoti hai
ReplyDeleteinsas rifle ka trb box ka parts name with picture cheyaa
ReplyDeleteHow do work gas regulator in insas rifle
ReplyDeleteTq Sir I m prevaing
ReplyDeleteThnku so much sir
ReplyDelete