मै अपने इस पोस्ट में शोर्ट मगज़ीन ली एन्फ़िएल्ड (SMEL) राइफल के खासियत एवं खासुसिअत के बारे में चर्चा करूँगा !
भले ही हम मॉडर्नाइजेशन की बात करे और पुराने हथियारों को बदलने की बात करे और नई तकनीक वाली हलकी हथियारों के बारे में बात करे लेकिंग एक आम फ़ोर्स के जवान से जब हम पूछते है की आप को अब तक जो भी राइफल दिया गया था उसमे अच्छा कौन लगा तो ओ हमेश पुराने हथियारों के बारे में ही बताता है !
ऐसा क्यों तो ओ जबाब देता है की हम रफ़ एंड टफ कंडीशन में कम करते है नए राइफल जल्दी टूट जाते है जबकि पुराने राइफल थे ओ इतने मजबूत होते थे की अगर गोली ख़त्म भी हो जाये तो हम उसको एक लाठी की तरह इस्तेमाल कर सकते जबकि आज के वेपन वैसे नहीं !
चलिए ये तो उनकी सोच है ओ केवल एक डायमेंशन पे बात करते है जब की मिलिट्री ट्रेनिंग(Militry Training) या कॉम्बैट ट्रेनिंग (Combat training)और weapon upgradation को निर्धारित करते हुवे बहुत से आयाम को ध्यान में रखा जाता है ! इस शोर्ट मगज़ीन ली एन्फ़िएल्ड (SMEL) राइफल के बहुत पुलिस और आर्म्ड फ़ोर्स के जवान बहुत चाहने वाले थे तो उसका कारन क्या था ओ देखते है !
भले ही हम मॉडर्नाइजेशन की बात करे और पुराने हथियारों को बदलने की बात करे और नई तकनीक वाली हलकी हथियारों के बारे में बात करे लेकिंग एक आम फ़ोर्स के जवान से जब हम पूछते है की आप को अब तक जो भी राइफल दिया गया था उसमे अच्छा कौन लगा तो ओ हमेश पुराने हथियारों के बारे में ही बताता है !
ऐसा क्यों तो ओ जबाब देता है की हम रफ़ एंड टफ कंडीशन में कम करते है नए राइफल जल्दी टूट जाते है जबकि पुराने राइफल थे ओ इतने मजबूत होते थे की अगर गोली ख़त्म भी हो जाये तो हम उसको एक लाठी की तरह इस्तेमाल कर सकते जबकि आज के वेपन वैसे नहीं !
चलिए ये तो उनकी सोच है ओ केवल एक डायमेंशन पे बात करते है जब की मिलिट्री ट्रेनिंग(Militry Training) या कॉम्बैट ट्रेनिंग (Combat training)और weapon upgradation को निर्धारित करते हुवे बहुत से आयाम को ध्यान में रखा जाता है ! इस शोर्ट मगज़ीन ली एन्फ़िएल्ड (SMEL) राइफल के बहुत पुलिस और आर्म्ड फ़ोर्स के जवान बहुत चाहने वाले थे तो उसका कारन क्या था ओ देखते है !
शोर्ट मगज़ीन ली एन्फ़िएल्ड (SMEL) राइफल के खासियत(Characteristics of Lee Enfield 303 rifle):
- इसके जरिये स्माल आर्म्स के दुसरे हथियारों को सिखने में आसानी होंती थी इस लिए इसे बेसिक वेपन कहा गया है.
- यह एक बहुत मजबूत हथियार है !
- इसके कल 130 पुर्जे होते है जो की अच्छे किस्म के होते है इसलिए इसमें तुत्फुत उतनी नहीं पड़ती है !
- एक राइफल के पुर्जे दुसरे राइफल में लग जते थे इसलिए ऑपरेशन के दौरान अगर एक राइफल ख़राब हुवा तो उसके पुरजो को दुसरे राइफल में उसे किया जा ता है !
- यह राइफल सिंगल शॉट फायर करता है Lee Enfield 303 rifle की मागज़ीने में 10 राउंड आती है और एक अच्छा फायरर एक मिनुत में 15 से 20 राउंड फायर कर सकता है
- Lee Enfield 303 rifleएक छोटा राइफल है इसलिए इसे आसानी से एक जगह से दुसरे जगह दे जाया जा सकता है और छोटे आड़ के पीछे से फायर किया जा सकता है .
- इसमें रोके बहुत कम पड़ती है और रोक पड़ने पर एक जवान आसानी से दूर कर सकता है !
- Lee Enfield 303 rifle का कारगर रेंज 300 गज है .
- फ्लैट trejectory वेपन है इस लिए इससे ग्राज़िंग फायर किया जा सकता है !
- बार बार लोड रिलोड करना पड़ता है .
- कारगर रंज कम है.
- डेड ग्राउंड या उच्चे आड़ के पीछे छुपे टारगेट को बर्बाद नहीं किया जा सकता है !
- रेट ऑफ़ फायर बहुत ही कम है इसलिए ये आज के सिक्यूरिटी सेनारियो में एक अनफिट हथियार बन गया है !इन्हें भी पढ़े :
- 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
- 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
- 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
- अच्छे राइफल फायर कैसे बने ?
- फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ?
- 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
- 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
- 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल).
- Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
No comments:
Post a Comment