Search

16 February 2016

9 mm पिस्तौल का खुबिया और खामिया

     मै अपने पिछले ब्लॉग पोस्ट में पिस्टल के बेसिक जानकारी और डाटा का डिटेल से लिखा हु और उस को आगे बढ़ाते हुवे इस पोस्ट में मै बताउगा की हमारे अनुसार से पिस्तौल के खुबिया और खामिया क्या है ! यानि ये review of 9mm high power Browing pistol for pistol's buyers है मेरे ओर से !


     ऐसे तो पिस्तौल फ़ौज या पुलिस बल में ऑफिसर का जातीय हथियार है  और कुछ विशेष परिस्थितियो में ये हथियार को ऑफिसर के अलावा ,पुलिस बल के जवान भी इस्तेमाल करते है. इसलिए उनसभी लोगो को इसकी खूबियों और खामिये से वाकिफ होना चाहिए जिससे इस हथियार को समय और माहौल के अनुसार सही इस्तेमाल कर सके और अपने ऑपरेशन में सफलता हासिल करे.

जरुर पढ़े : 9 mm पिस्तौल का बेसिक टेक्निकल  डाटा 

Generally, it is a personal  weapon of Armed force officers but in a special duty, even another rank official also used it and in civil general people also purchase it after taking the licence from Government. Browning hp 9mm pistol is the best weapon for self-defense.Therefore, it is for everybody to know the merit and demerit of 9mm Pistol.
खुबिया( Characteristics of 9mm Browning pistol):
  1. हल्का और छोटा हथियार होने के कारन इसे ले जाना और छुपाना आसन है !(Small & Light weight weapon)
  2. छोटा हथियार होने के कारन अचानक निकलने वाले और हरकती टारगेट को तेजी से बर्बाद किया जा सकता है !It is  easy to operate against moving target
  3. फायर तेज होने के कारन मुडभेड की लडाई में लाभदायक है ! 
  4. और सब पिस्तौल के बनस्पत इसके मागज़ीने में गोलिओ की तदाद ज्यादा होने के कारन फायर देर तक किया जा सकता है! compare to all other 9mm Pistol's magazine has more bullet capacity
  5. इस वेपन को एक हाथ से भी होल्ड और फायर किया जा सकता है. 9mm Pistol can be used with the single hand.
  6. छोटा हथियार होने के कारन इसमें टूट फुट कम होता है!Less of damage
खामिया (Limitation of 9mm browning pistol)

  1. कारगर रेंज बहुत कम है! (Less effective range)
  2. सेमी आटोमेटिक होने के कारन रोके ज्यादा पड़ता है! being semi automatic more stoppage
  3. दूर के टारगेट पे निशाना लगाना मुश्किल है  difficult to aim fire against distanced target
  4. झटका ज्यादा देता है इसलिए इसको इस्तेमाल करने के लिए काफी प्रैक्टिस की जरुरत पड़ती है !it has more back recoil.

ये कुछ खुबिया और खिया मेरे नजर में पिस्तौल के बारे में है अगर आपको लगता है की इसके अलावा भी कुछ है तो कृपया निचे कमेंट बॉक्स में लिखे  की दुसरे लोग पढ़ कर जानकारी हासिल कर सके और इस तरह से आप दुसरे को मदद कर सकते है.और अगर आप इस पोस्ट को लाइक करते है तो कृपया शेयर करे twitter.com या google plus पे जिससे की दुसरे भी इसे पढ़ सके.
इन्हें भी पढ़े :
  1. 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
  2. 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
  3. 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
  4. अच्छे राइफल फायर कैसे बने ? 
  5. फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ? 
  6. 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
  7. 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
  8. 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल). 
  9. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.

1 comment:

  1. श्रीमान जी क्या आप स्नाइपर SAF ki chal batane कष्ट करें धन्यवाद

    ReplyDelete

Add