इस ब्लॉग पोस्ट में हम एक मिनट ड्रिल के बारे में जानेगे और जानेगे की एक मिनट ड्रिल के फायदे क्या होते है ?(Ek minute drill ke fayde )
जैसे की एक मिनट ड्रिल का कतई मतलब एक मिनट या 60 सेकंड से है यहाँ एक मिनट का मतलब है किसी टास्क को जल्द से जल्द और सही एवं प्रभावी तरीके से करना.ट्रेनिंग के दौरान ये सब ड्रिल करायी जाती है लेकिन इनकी अहमियत एक जवान को नहीं बताई जाती है जिसे जवान अक्सर इसे एक सजा के रूप में लेते है . हमने भी अपने ट्रेनिंग के दौरान देखा है की हमारे कोर्स ऑफिसर रात को आते थे और रात में एकाएक विसिल बजा के बोते थे की जल्द से जल्द पिटी ड्रेस में आ जाओ और जब पिटी ड्रेस में आने के बाद किसीफुल कोम्बक्ट ड्रेस में जयो और जो लेट आते थे उसे सजा देते थे . ये सब भी एक मिनट ड्रिल का ही पार्ट था लेकिंन उसको करना का तरीका अभी हमे लगता है की गलत था जिसके कारन हम लोग उस ड्रिल की अहमियत को नहीं समझ सके.
जैसे की एक मिनट ड्रिल का कतई मतलब एक मिनट या 60 सेकंड से है यहाँ एक मिनट का मतलब है किसी टास्क को जल्द से जल्द और सही एवं प्रभावी तरीके से करना.ट्रेनिंग के दौरान ये सब ड्रिल करायी जाती है लेकिन इनकी अहमियत एक जवान को नहीं बताई जाती है जिसे जवान अक्सर इसे एक सजा के रूप में लेते है . हमने भी अपने ट्रेनिंग के दौरान देखा है की हमारे कोर्स ऑफिसर रात को आते थे और रात में एकाएक विसिल बजा के बोते थे की जल्द से जल्द पिटी ड्रेस में आ जाओ और जब पिटी ड्रेस में आने के बाद किसीफुल कोम्बक्ट ड्रेस में जयो और जो लेट आते थे उसे सजा देते थे . ये सब भी एक मिनट ड्रिल का ही पार्ट था लेकिंन उसको करना का तरीका अभी हमे लगता है की गलत था जिसके कारन हम लोग उस ड्रिल की अहमियत को नहीं समझ सके.
एक मिनट ड्रिल के फायदे(Ek minute drill ke fayde):
- अहम फायदे तो ये है की इससे रोज रोज एकही तरीके से करने वाले ड्रिल में जो बिरिंग आ जाती है उसे दूर हो जाता है.
- इसमें अमुख तरह की हरकत करने में निपुर्नता आती है.
- ग्रुप में बात कर करायी जय तो प्रतिस्पर्धा की भावना अति है.
- कम से कम समय में रियेक्ट करने की महारत हासिल होती है .
इस प्रकार से यहाँ एक मिनट ड्रिल तथा उसके फायदे से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुए !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इसे भी जरुर पढ़े
- 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
- 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
- 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
- अच्छे राइफल फायर कैसे बने ?
- फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ?
- 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
- 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
- 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल).
- Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
- 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.
No comments:
Post a Comment