Search

23 March 2014

कम से कम समय में साधारण ड्रेस से यूनिफार्म पहनना

      इस ब्लॉग पोस्ट में हम एक मिनट  ड्रिल  के एक और ड्रिल के बारे में जानेगे जिसके  के दौरान जवानों को एक ड्रेस से दूसरी ड्रेस में जल्दी जल्दी बदली करते है.
Amazon

इस ड्रिल के लिए टूल्स :
  •     ड्रील का नाम:                         ड्रेस बदलन
  •     स्ट्रेंथ           :                          इंडिविजुअल
  •    आवश्क सामान :                 uniforms, वेपन, जूता, शॉक्स , बेल्ट, हेडगियर ,  कॉम्बैट ड्रेस इक्विपमेंट 


  • ड्रिल:  कम से कम समय में एक ड्रेस से दुसरे ड्रेस में तैयार होना. इस drill के दौरान ये सुनिश्चित करना चाहिए की टर्न आउट अच्छा हो और एक यूनिफार्म के साथ जितना इक्विपमेंट आता है सब अच्छी तरफ से फिट किया गया हो.अगर इस drill को  समय समय पे कराया जाय तो जवानों के अन्दर एक हैबिट बन जाएगी और वे इमरजेंसी के समय में जल्द से जल्द सही तरीके और सभी जरुरी इक्विपमेंट के साथ तैयार हो कर अगले ऑपरेशन के लिए मार्च कर जायेंगे..
इस के साथ ही एक एक मिनट ड्रिल के कम से कम समय में एक ड्रेस से दुसरे ड्रेस में आने से सम्बंधित पोस्ट के बारे में हम जान चुके !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इसे भी जरुर पढ़े 
  1. 9mm पिस्तौल के चाल और चाल में सामिल होने वाले हिस्से पुर्जे
  2. 9 mm पिस्तौल में पड़ने वाले रोके और उसे दूर करने का तरीका
  3. 9mm कार्बाइन मचिन के रोके और उसे दूर करने का तरीका
  4. इंसास राइफल के थ्री ब्रस्ट मेचानिस्ज्म की चल और पुर्जे
  5. जनरल टेक्निकल डिटेल्स 5.56 mm इंसास राइफल के कार्ट्रिज के बारे में
  6. इंसास राइफल की दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन
  7. 36 ग्रेनेड के बेसिक जनरल डाटा और ग्रेनेड का इस्तेमाल और पार्ट्स के नाम
  8. नॉ-36 ग्रेनेड का खोलना जोड़ना और ग्रेनेड की चाल
  9. ग्रेनेड के हमला से बचाव और ग्रेनेड फेकने का तरीका !
  10. ट्यूब लौन्चिंग MK-I का बेसिक डाटा और विशेषताए
  11. राइफल ग्रेनेड फायर करने का तरीका और चाल

1 comment:

  1. hi I am Praphul from Bihar. Please post a common drill of ncc.

    ReplyDelete

Add